औरैया में वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया जानवर, क्षतिग्रस्त हुई ट्रेन 20 मिनट बाद हो सकी रवाना





 

औरैया के कंचौसी में शनिवार सुबह नई दिल्ली से चलकर बनारस जा रही वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही फफूंद कंचौसी  स्टेशन के 6 नम्बर गेट के पास पहुंची उसी समय पटरी से निकल रही अन्ना गाय उसकी चपेट मे आकर इंजन में फंस गई।
 

जिसके बाद तेज आवाज के साथ ट्रेन की स्पीड कम हो गई। चालक ने धीरे धीरे ट्रेन को कंचौसी स्टेशन पहुंचाया। जहां रेल कर्मचारियों ट्रेन में फंसे जानवर के चिथड़ों को उठाया।

उसी के साथ गाड़ी के इंजन का आगे का फाइबर लकड़ी का हिस्सा अलग हो गया था। उसको चालक ने अधिकारियों से फोन से पूछने पर मरम्मत के लिए इंजन के पीछे रखवा लिया। टूटे हिस्से के साथ 20 मिनट बाद ट्रेन कानपुर के लिए रवाना हुई।