पुलिस का दावा कानपुर में हिंसा भड़काने के पीछे सिमी, एआईएमआईएम और पीएफआई से जुड़े लोगों का हाथ

कानपुर में हिंसा: आईजी बोले, मुस्लिमों के खिलाफ नहीं नागरिकता कानून फिर कही दिल छू लेने वाली बात



नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के प्रदर्शनकारियों को रविवार को आईजी मोहित अग्रवाल ने घूम-घूमकर समझाया। मुस्लिम बहुल इलाकों में फोर्स के साथ पहुंचे आईजी ने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वह इस कानून से परेशान न हों।



 

किसी भी भारतीय मुसलमान को इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ित लोगों को भारत में बसाने के लिए है। आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि बीते दो दिनों में जो प्रदर्शन हुए, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

इस वजह से पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इससे कुछ लोगाें की जान का नुकसान हुआ है। पुलिस को भी किसी की जान जाने से दुख होता है। समाज के लोगों को शांति से काम लेना चाहिए। अगर किसी को इस कानून का विरोध करना है तो वह प्रजातांत्रिक तरीके से इसका विरोध करें। इसके खिलाफ लिखित ज्ञापन दें।

लिखित कार्रवाई करने के लिए अदालतों का सहारा लें। नई सड़क पर सुनहरी मस्जिद के नीचे बैठे इमाम मौलाना गुलाम मुस्तफा समेत अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं और मुस्लिम समाज के लोगों को समझाया। कहा कि आप लोगों को किसी तरह से कोई परेशानी तो नहीं है। माहौल को सामान्य रहनें दें। इसका वहां मौजूद लोगों ने समर्थन किया।